नोखा थाने में पुलिस जवानों द्वारा युवती से अभद्र व्यवहार के मामले में जाँच करने पहुँची एसपी, सख़्त हिदायतें दी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा थाने में बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बुधवार शाम को निरीक्षण करने पहुंची। नोखा थाने में शनिवार रात को अपने साथ छेड़छाड़ की घटना की परिवाद देने पहुंची एक युवती के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने के मामले में थानाधिकारी आलोक सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। आरोपी हैड कांस्टेबल सागरमल और कांस्टेबल विक्रम सिंह को निलंबित किया गया था। हेड कांस्टेबल सागरमल को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। इस मामले की जांच करने के लिए एसपी थाने पहुंची।
उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए एक-एक जवान से जानकारी ली। उन्हें सख्त हिदायतें दी कि अच्छा काम करने पर दो गुना रिवॉर्ड दिया जाएगा वहीं बुरा काम करने पर पनीशमेंट तीन गुना होगा। उन्होंने कहा कि नोखा थाने में एक महिला परिवादी के साथ हुई इस प्रकार की घटना के कारण पूरे बीकानेर जिले की पुलिस की कार्यशैली पर धब्बा लगा है। मीडिया में यह खबरें पूरे राजस्थान में सुर्खियों के साथ चर्चा का विषय बनी हुई है। एसपी ने थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को सावधान करते हुए कहा उन्हें उनकी चॉइस पर यहां लगाया गया है लेकिन यदि वह अच्छा काम नहीं करते हैं तो उन्हें दंतौर और खाजूवाला भी भेजने में देर नहीं करेगी। हमारे पुलिस के परिवार में किसी एक जवान द्वारा किए गए घटिया काम के कारण पूरे थाने की बदनामी होती है। थाने में किसी जवान यां अन्य गड़बड़ी होने की सूचना उन्हें तत्काल फोन पर देने का आग्रह भी किया। जवानों से कहा कि थाना आपका अपना घर है, क्या आपके घर में इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त की जा सकती है। एसपी ने बताया कि एक फरवरी से नया महीना शुरू हो रहा है। अगले 1 महीने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी परफॉर्मेंस दिखाए। निरीक्षण के दौरान सीओ संजय बोथरा, कार्यवाहक एसएचओ राजीव रॉयल आदि उपस्थित थे।