मासिक बंधी में टेलर लगाने का झांसा देकर हड़पा, मामला दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। किराये लेकर गए ट्रक टेलर का ना किराया दिया ना ही उसे वापस लौटाया। इस संबंध में हरिराम मंदिर के पास नोखा निवासी सुभाष बिश्नोई ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसका एक ट्रक टेलर जो फाइनेंस से लिया हुआ था। पांच माह पहले उसका परिचित बरसिंगसर हाल करमीसर बीकानेर निवासी बाबूलाल राव जाट उसको नोखा बाइपास पर मिला। बातचीत के दौरान उसने टेलर को किसी बाड़मेर की सोलर कंपनी बाड़मेर में प्रतिमाह फिक्स किराए पर लगवाने की बात कही।
आरोपी ने 80 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर टेलर का ठेका तय किया। डीजल, मेंटेनेंस आदि सभी ठेकेदार व कंपनी का बताया। उस समय उसके साथ सलूंडिया निवासी कैलाश भी बातचीत के समय साथ था। उसने बाबूलाल की बात पर विश्वास कर अगले दिन ट्रक को गवाह कैलाश के सामने मौखिक रूप से तय प्रतिमाह किराया 80 हजार रुपए के हिसाब से सौंप दिया। एक माह बीत जाने पर उसने बाबू लाल को किराया बाबत फोन किया तो बाबूलाल ने कहा कि अभी मैं बाहर हूं।
पांच-सात दिन में आकर ठेकेदार से बात कर आपका किराया या तो आपके बैंक खाता में जमा करवा दूंगा या नकदी भुगतान करवा दूंगा। उसके बाद लगातार टरकाता रहा। 2 फरवरी 2024 को बाबूलाल के पास बीकानेर गया तथा अपनी बकाया किराये की राशि की मांग की और कहा कि आपने आज तक न तो बकाया किराया दिया और ना ही ट्रक वापस लौटा रहे हो। तब बाबूलाल उसके साथ गाली-गलौच करने लगा तथा कहने लगा कि मैं न तो तुम्हारा किराया अदा करुंगा और ना ही ट्रक को वापस दूंगा। गाड़ी तो मैने बाड़मेर में किसी को बेच दी। अब तक उसका पुर्जा पुर्जा बिक गया होगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।