भामाशाह शंकर कुलरिया ने दो डिजिटल बोर्ड दिए, स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं शुरू कीं

भामाशाह शंकर कुलरिया ने दो डिजिटल बोर्ड दिए, स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं शुरू कीं

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दावा में गुरुवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवी भामाशाह ब्रह्मलीन गो सेवी संत पदमाराम कुलरिया के बेटे शंकरलाल कुलरिया का भी भामाशाह सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भामाशाह व उद्योगपति कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया द्वारा विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए 2 डिजिटल बोर्ड भेंट किए गए। स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया तथा बच्चों ‌को आधुनिक युग की शिक्षा के बारे में जानकारी दी। स्मार्ट बोर्ड की सहायता से विद्यार्थी अब बोर्ड पर इन्टरनेट की सहायता से विभिन्न अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकेंगे।

सम्मान समारोह के दौरान शंकर कुलरिया ने कहा कि अगर बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा गांव में ही मिलने लगे तो कोई शहर की ओर क्यों जाएगा। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। गांवों के सरकारी स्कूल अब हाइटेक होते जा रहे हैं। विद्यालयों में प्रोजेक्टर, स्मार्ट क्लास, यू ट्यूब आदि के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने पिता पुत्र के प्रेम का अनुपम उदाहरण पदम स्मारक की जानकारी भी बच्चों को दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवंतराम सऊ ने बताया कि ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया परिवार सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम में अग्रणी बनकर भागीदारी कर रहा है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम, कुनाल सुथार, पप्पूराम सैन, मघाराम सुथार व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। संत पदमाराम कुलरिया की पीपीटी भी बच्चों को दिखाई गई।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page