नोखा में भूमिगत केबल में फाल्ट आने से बिजली बंद: उपभोक्ता हुए परेशान, रात को डेढ़ बजे सप्लाई हुई शुरू
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा रानाराव जीएसएस क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भूमिगत केबिल में फाल्ट आने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। जिससे नोखा शहर के आधे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलते ही जोधपुर बिजली वितरण निगम की तकनीकी टीम फाल्ट खोजने में जुट गई। टीम ने रात डेढ़ बजे फाल्ट को ठीक कर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी। शाम के समय बिजली नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान रहे।
उपभोक्ता उगमपूरा निवासी रामकुमार पुनिया ने बताया कि नोखा शहर में बिजली विभाग की लापरवाही से आमजन परेशान है शुक्रवार शाम 5.30 पर बिजली बंद हुई। जो देर रात तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई। लाईनमैन राणाराव जीएसएस के फोन बंद है अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे।
पुनिया ने बताया कि भजनलाल सरकार को इस तरह लापरवाही करने वाले अधिकारियों तुरंत प्रभाव से नोखा से हटाना चाहिए। आमजन की जो पीड़ा नही समझ सके, शहर के आम नागरिक सभी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। राणाराव जीएसएस से जुड़े जम्भेश्वर चौक, पंचारिया चौक, भूरा चौक, मालू चौक, बीकानेर रोड़, हरिराम जी मन्दिर, पिम्पली चोक, लाहोटी चौक सब जगह बिजली सप्लाई बंद पड़ी है उपभोक्ता परेशान है।
निगम के कार्मिकों ने बताया कि देर रात्रि में कृषि मंडी के पास भूमिगत केबल में फाल्ट मिला। जिसे तकनीकी कर्मचारियों की सहायता से निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ठीक कर नोखा शहर की बिजली आपूर्ति सुचारु की है।