बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा की ओर से आयोजित ऑनलाइन रामायण ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा की ओर से बीकानेर जिले के माहेश्वरी समाज के व्यक्तियों को भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित धार्मिक ग्रंथ रामायण ज्ञान पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी को किया गया था। प्रतियोगिता का संपादन रमेश हुरकट व डॉ. राधेश्याम लाहोटी द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज बजाज के निर्देशन में किया गया। प्रभारी रमेश हुरकट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश करनानी, जिलाध्यक्ष ललित झंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज बजाज, जिला संगठन मंत्री डॉ1 राधेश्याम लाहोटी, जेएनवी महिला समिति अध्यक्ष पदमा बजाज उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं में कनिष्ठ वर्ग 18 वर्ष से कम आयु मैत्री मूंधड़ा प्रथम, महिका व राहुल बिहाणी द्वितीय, परी लाहोटी, पूनम लाहोटी व राधे चांडक रहे। वरिष्ठ वर्ग 18 वर्ष से अधिक आयु कृष्ण कुमार चांडक, अर्चना मूंधड़ा, गीतांजलि सोमानी प्रथम, विद्या मूंधड़ा, मानिनी मूंधड़ा द्वितीय, शिवकुमार डागा, राहुल डागा, प्रिया तोषनीवाल, नम्रता बागड़ी तृतीय स्थान पर रही। उप-प्रभारी डॉ.राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि ऑनलाइन एप्लीकेशन व टेक्निकल सपोर्ट के लिए भावना गोस्वामी, प्रशांत गोस्वामी, प्रखर गोस्वामी, प्रमोद कुमार व पवन सुथार को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।