नोखा में बनेंगे चार ओवरब्रिज और अंडरपास: कल पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, नवली गेट पर जाम से लोगों को मिलेगी राहत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में विभिन्न स्थानों पर चार ओवरब्रिज और अंडरपास बनेंगे। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नोखा में चार ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे। इसमें नवली गेट, बीकासर, चरकड़ा व सांई बाबा मंदिर के पास स्थित फाटक पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का शिलान्यास पीएम मोदी वर्चुअल करेंगे।
नवली गेट पर जाम से मिलेगी निजात
नोखा नवली गेट पर सुजानगढ़ रोड़ से बीकानेर रोड़ जाने के लिए ओवरब्रिज बनेगा और सुजानगढ़ रोड से नागौर रोड जाने के लिए अंडरपास बनेगा। क्योंकि नागौर रोड साइड में ओवरब्रिज के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण अंडरपास बनाया जाएगा। नवली गेट फाटक पर ओवरब्रिज व अंडरपास बनने से आए दिन रहने वाले जाम से निजात मिलेगी और लोगों को आवागमन सुगम हो सकेगा।