नोखा में निजी स्कूल सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा: शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के आदेश को वापस लेने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। निजी स्कूल सेवा समिति नोखा के अध्यक्ष मदनलाल सियाग के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान ने हाल ही में प्रदेश की करीब 40000 निजी विद्यालयों को बेवजह प्रताड़ित करने के उद्देश्य से आदेश निकाला है। जिसे तुरंत वापस लिया जाए। आदेश वापस नहीं लेने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान संस्था के संरक्षक रामस्वरूप जाणी, अनिल सिंह यादव, जयचंद बोथरा, महावीर गहलोत, केशवदान चारण, अनूप चौधरी, विनोद टाक, रामनिवास जाणी, नारायण बाहेती, जेठाराम कुमावत, गौतम लुणावत, ललित पालीवाल, हनुमान दान चारण, पंकज जोशी, छीतरमल शर्मा, पुलकित ललवानी, भागीरथ पालीवाल, सुशील शर्मा, रामकुमार चौधरी, सुभाष चंद्र बिश्नोई, रामचंद्र बिश्नोई, महेश पंचारिया, रामलाल मौजूद रहे।