नोखा के वार्डों में पेयजल संकट: परेशान लोगों ने जलदाय विभाग में किया प्रदर्शन, कहा – पांच दिन में एक बार आ रहा पानी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा कस्बे के वार्ड 31 में पेयजल समस्या से परेशान वार्डवासियों ने पीएचईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्डवासियों ने एईएन के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि वार्ड 31 के जोरावरपुरा इलाके में करीब एक साल से पेयजल समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां टंकी से पांच-छह दिन में एक बार घरों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। यह आपूर्ति भी 15-20 मिनट से अधिक नहीं होती है, ऐसी स्थिति में कुछ घरों में तो पानी पहुंचता ही नहीं है। ज्योति चौक टयूबवैल की आपूर्ति भी पांच-छह दिन में एक बार की जाती है। नेहरू पार्क से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति करीब पांच-छह माह से नहीं हो रही है। संतोषी चौक में विधानसभा चुनाव से पांच-सात दिन पहले टयूबवैल खोदा गया था। इसको वार्ड 31 में पेयजल आपूर्ति करने के लिए ही खुदवाया गया था, लेकिन इस टयूबवैल से पानी के कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ है। इसका कनेक्शन शीघ्र करवाया जाए।
ज्ञापन में चेताया कि सात दिन में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गई तो वार्डवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान नारायण सिंह राजपुरोहित, जुगल किशोर, राधेश्याम, गोपालराम, पूनम सिंह राजपूत, शंकर लाल गोदारा, राजू प्रजापत, बजरंग छींपा, छगन लाल राठी, विजय सिंह, सीताराम, पवन जोशी और रमेश पारीक मौजूद थे।