गाय को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा दिलवाने की मांग: युवक ने शुरू नोखा के काकड़ा से दिल्ली की पैदल यात्रा शुरू की
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के काकड़ा गांव निवासी मुकेश बिश्नोई ने राष्ट्रीय गौमाता सनातन धर्म का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार के नाम का ज्ञापन सौंपा है और राष्ट्रीय गौमाता सनातन धर्म में दर्जा के लिए काकड़ा से नई दिल्ली तक पैदल यात्रा शुरू की है।
ज्ञापन में बताया कि वो गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा दिलवाने के लिए 29 फरवरी 2024 को ग्राम काकड़ा से नोखा होते हुऐ बीकानेर व बीकानेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुआ है। उसके साथ में एक गाड़ी व दो अन्य व्यक्ति रवाना हुए हैं।
हम करीब 25 से 30 दिनों के भीतर दिल्ली पहुंचकर वहां पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय गौमाता सनातन धर्म का दर्जा दिलवाने की मांग रखेंगे। ज्ञापन में रास्ते में किसी प्रकार की परेशान और असुविधा न हो तथा दिल्ली पहुंचने तक हमें कठिनाईयों का सामना न करना पड़े जिसे के लिए राजस्थान सरकार व केन्द्र को अवगत करवाया जाए और उनकी मांग को पहुंचाया जाए। इस मौके पर श्रीराम डेलू, शिवरतन डुडी, रामनिवास, नरसी, अनिल ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।