कलेक्टर ने लिया मुकाम मेले की तैयारियों का जायजा: 8 मार्च से शुरू होगा मेला, नेटवर्क के लिए वैन लगेगी, कैमरों से होगी निगरानी

कलेक्टर ने लिया मुकाम मेले की तैयारियों का जायजा: 8 मार्च से शुरू होगा मेला, नेटवर्क के लिए वैन लगेगी, कैमरों से होगी निगरानी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बीकानेर व तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर गुरु जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल मुकाम पहुंचकर समाधि के दर्शन किए देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। रूपाराम बिश्नोई महासचिव अभाबि महासभा ने मंदिर परिसर में गुरु जम्भेश्वर भगवान के जीवन उपदेश 29 नियमों के संबंधित जानकारी दी। आज जिला कलक्टर द्वारा मुकाम में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय फाल्गुन मेला की व्यवस्था की बैठक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय मुकाम में प्रारम्भ की। जिसमें सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें। महासचिव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने मुकाम में 8 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले फाल्गुन मेला की माकूल व्यवस्था के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा लिखित मांग पत्र जिला कलक्टर एवं सभी अधिकारियों को प्रति दी व पढ़कर महासचिव द्वारा व्यवस्था की मांग की गई। जिसमें कानून, यातायात ट्रैफिक, बिजली, पानी, चिकित्सा, सड़क की व्यवस्था लाखों श्रद्धालुओं के लिए माकूल करने की मांग की गई। साथ ही बताया कि इस समय जल व्यवस्था की भारी किल्लत है समराथल धोरा पर 2 ट्यूबवेल फैल हो चूके है जिसके स्थान पर 2 ट्यूबवेल स्वीकृत मेला से पूर्व खुदवाकर चालू करवाया जावे। दूरसंचार की व्यवस्थाओं के लिए एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल के अस्थाई टावर लगवाये जावे। मुकाम आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 9 मार्च व 10 मार्च दो दिन मुकाम -नोखा टोल को फ्री रखा जावे। मेला व्यवस्थाओं में प्रशासन के साथ अभाबि महासभा के सदस्य, अभा जम्भेश्वर के पदाधिकारी एवं 1200 कार सेवक इस मेला पर व्यवस्था में सेवा देगें। इस मेला में पर्याप्त पुलिस फोर्स हो। पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने मेला व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर को बताया की अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पुलिस प्रशासन सम्बन्धित मेला व्यवस्था के सभी बिन्दुओं पर पर्याप्त पुलिस जवान व अधिकारी तैनात रहेगें। कानूनी व ट्रैफिक व्यवस्था हमेशा से बेहतर व माकूल रखी जायेगी। समस्त मेला परिसर में संस्था द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के निर्देशन में होगी। मेला परिसर में 10-12 कि.मी. क्षेत्र में कोई चोर, नशेड़ी को नहीं आने दिया जायेगा। प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा। घटिया सामग्री बेचने वालो पर कार्यवाही होगी। संस्था, ग्रामीण, युवा, मेला व्यवस्था में सहयोग करें। इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक, पुलिस वृत अधिकारी नोखा, उपखण्ड अधिकारी का स्वागत अभिनन्दन साफा व शॉल, स्मृति चिन्ह द्वारा रूपाराम बिश्नोई महासचिव, अशोक धारणियां सचिव, सोहनलाल मुकाम सदस्य, रविन्द्र मुकाम सदस्य, रामलाल मुकाम सदस्य, राजाराम सेवकदल सदस्य, जुगल मुकाम, मांगीलाल सारण निम्बड़ियासर द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईपीएस आदित्य, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, पीडब्ल्युडी के अधिशाषी अधिकारी मनोज दुबे, सहायक अभियंता हेमंत चौधरी, नोखा तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, महासभा के महासचिव रूपाराम कालीराणा, अशोक धारणिया, हनुमान दिलोईया, सोमनलाल, रामलाल,रविन्द्र मांगीलाल सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

महासभा के मांगपत्र पर कलक्टर ने समाधान के दिए निर्देश:- जिला कलक्टर द्वारा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा मेला व्यवस्था के लिए लिखित पत्र अनुसार प्रत्येक बिन्दु पर सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं जिला कलकटर ने निर्देश दिया की गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर लगने वाले 5 दिवसीय फाल्गुन मेला की व्यवस्था लाखों श्रद्धालुओं के लिए हमेशा की तरह माकूल की जाये। जिसमें सभी सड़कों के रास्ते खुले हो, सड़को के आस-पास दुकाने नहीं हो संस्था द्वारा निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगवाई जाये। ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के जवान अधिक हो ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे बाधित नहीं हों। मंदिर परिसर, खुला अधिवेशन सभा स्थल पर भी पुलिस प्रशासन का कंट्रोल रूम हो पर्याप्त संख्या में पुलिस प्रशासन के जवान व अधिकारी मौजूद रहकर व्यवस्था सुचारू रखें। समराथल धोरा, मुख्यगेट यातायात व्यवस्था सुचारू हों, सड़को पर वाहन खेड़े नहीं हो वाहन पार्किंग में खेड़े हो। जलदाय विभाग जल सप्लाई निरंन्तर रखने के लिए समराथल धोरा पर 2 फैलियर ट्यूबवेल के स्थान पर नये 2 ट्यूबवेल मेला से पहले खुदवाकर चालू करने के लिए राज्य सरकार से बात कर जल व्यवस्था सुचारू रखने का पुरा प्रयास किया जायेगा। मुकाम की विद्युत सप्लाई 24 घण्टे चालू रखने व मेला के समय 5 दिन पॉवर रिजर्व रखने का अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया। भामटसर से मुकाम, सोमलसर से समराथल धोरा, मुकाम से समराथल धोरा की सभी सड़को की रिपेयरिंग, गहरे खड्डो की भराई करने का निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिया। चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रखने, दुग्ध व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की जनहित में लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए सेवाओं की भावनाओं से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की मांग अनुसार अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवकदल के साथ मिलकर इस फाल्गुन मेला की व्यवस्था सुचारू की जावे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page