जसरासर थाने के ASI की हार्ट अटैक से मौत: रात को टॉयलेट करने उठे थे, अचानक सीने में दर्द होने से बिगड़ी तबीयत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा वृत के जसरासर थाने में कार्यरत एएसआई भंवरदान का बुधवार रात में हार्ट अटैक से मौत हो गई। भंवरदान पिछले काफी समय से जसरासर थाने में कार्यरत थे व पुलिस में सर्विस करते हुए 33 साल हुए है। मूलरूप से सुजानगढ़ में चारनवाल के निवासी थे। हार्ट अटैक के बाद अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम भी बीकानेर पीबीएम स्थित पुलिस चौकी पहुंची। जहां पुलिस अधिकारियों ने एएसआई भंवर दान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान पुलिस महकमे के आला अधिकारी, सहकर्मी के साथ व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। बीकानेर पुलिस में जैसे ही भंवरदान को हार्ट अटैक से निधन की सूचना मिली तो बीकानेर पुलिस में शोक की लहर छा गई।
अटैक से हुई मौत
रोज की तरह अपनी डीओ ड्यूटी कर रात को जसरासर थाने के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान पानी टॉयलेट के लिए उठे और DO के बारे में पूछा फिर वापस में रूम में चले गए। इसी बीच एकदम से उनकी तबीयत बिगड़ गई, तो पास में सो रहे जवानों को सीने में दर्द होने की जानकारी दी, तो उनके सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जसरासर थानाधिकारी सन्दीप पूनिया भी अस्पताल पहुंचे। एएसआई भंवरदान बहुत ही लगनशील थे, उनका कार्य सराहनीय था व शांत व्यक्तित्व था, थाने पहुंचे सभी परिवादियों को सन्तुष्ट कर ही भेजा करते थे।