जम्भेश्वर भगवान का फाल्गुनी मेला: मेला स्पेशल में पहुंचे हजारों श्रद्धालु, खुला अधिवेशन आज, रक्तदान शिविर आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। शनिवार को शाम छह बजे से अमावस्या प्रारंभ होते ही मुकाम के गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में हवन प्रारंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने हवन कुंडो में घी खोपरो की आहुतियां दी। समाधि केधोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा। मेला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बापेड़िया व पुलिस प्रशासन दिन भर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व जम्भेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी मुकाम पहुंचकर व्यवस्था में जूट गए ह। शनिवार को मंदिर के पास विशाल पांडाल में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें साधु संतो व अन्य कलाकारों ने भजन, आरती साखी प्रस्तुत किए। समाज सुधार संबंधित प्रवचन दिए। मेला व्यवस्था में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया के नेतृत्व में अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी व सेवकों मंदिर व मेले में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी पुलिस जाब्ते के साथ मेला व्यवस्थाओं में मुस्तैद हैं। मुकाम ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा उरमूल डेयरी बीकानेर का विक्रय केन्द्र संचालित किया जा रहा है।समिति के अध्यक्ष रविन्द्र बिश्नोई ने बताया कि केन्द्र पर दूध व अन्य उत्पाद शुद्धता के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहेगें। मेला परिसर में विभिन्न वस्ताओं का अस्थायी बाजार लगा हुआ है।
समाज की दशा और दिशा पर मंथन आज:- मुकाम मंदिर परिसर में रविवार को सुबह बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा। इस अधिवेशन में राजनेता, जनप्रतिनिधि सहित देशभर से आए समाज के लाखों लोग शामिल होंगे। अधिवेशन में समाज की दशा व दिशा पर मंथन किया जाएगा।
शनिवार शाम को पहुंची मैला स्पेशल ट्रेन:- मेले में शिरकत करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते है। उत्तर पश्चिम रेलवे गुरु जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल शनिवार शाम को नोखा पहुंची। इस स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं को खासा राहत मिली। श्रद्धालुओं के नोखा पहुंचने पर नोखा के बाजारों में काफी चहल पहल देखने को मिली। इस दौरान नोखा रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस व आरपीएफ के जवान तैनात रहे।