नोखा में विधायक पूनिया और डूडी का हुआ सम्मान


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। संगरिया से विधायक एवं राजस्थान युवा कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के प्रथम बार नोखा पधारने पर एवं नोखा विधायक प्रतिनिधि अतुल डूडी का सुजानगढ़ रोड़ पर युवां नेता श्रीनिवास पंवार एवं पंवार परिवार माडिया द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। अभिमन्यु पूनिया ने कहा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने हमेशा मेरी राजनीति में मदद करी थी और उन्होंने हमेशा मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह रखा था और अतुल डूडी मेरा भाई हैं और हम मिलकर युवाओं और किसानों की लड़ाई को इस युवा और किसान विरोधी बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ मज़बूती से सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।
कार्यक्रम में जगदीश पंवार, किशनलाल, प्रदीप, गोकुलराम पंवार, भामाशाह पप्पूराम डारा जोधपुर, सरपंच जगदीश खिचड़, खियाराम सियाग, रामजस भादू माणकासर, अमित डूडी, हंसराज, अध्यक्ष रिषपाल सीगड़, अमित पंवार, सुरेंद्र, अशोक, विनोद, सुभाष पंवार, हसन क़ायमखानी, ओमप्रकाश सियाग बासी, सीताराम धतरवाल, मुरली गोदारा, जगदीश मांझू, मनोज खिचड़, श्रीराम डेलू, राकेश खिचड़, रामनिवास, आशाराम एवं सैकड़ों की तादाद में युवा एवं कोंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें।



