नोखा के पांचू गांव में नलकूप खराब: 10 दिन से पानी के लिए आमजन परेशान, पशुओं के लिए हो रही समस्या
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में गर्मी की दस्तक के साथ ही गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। पांचू में जलदाय विभाग का पंचाण तालाब नलकूप करीब दस दिनों से खराब पड़ा है। इस क्षेत्र में करीब पांच सौ ढाणियां आबाद हैं। इन ढाणियों में रहने वाले परिवारों के सामने पिछले कई दिनों से जल संकट गहराया हुआ है। यहां रहने वाले हर किसान के पास पालतू पशु हैं। ऐसे में सरकारी नलकूप खराब होने के कारण इन किसानों को महंगी दरों पर कृषि कुओं से टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
वहीं पशु खेळीया सूख जाने दे पशुओं को भी दर दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को अवगत करवाने के बावजूद नलकूप सही नहीं करवाया जा रहा हैं। पंचाण तालाब नलकूप के पास में सरकारी स्कूल है। स्कूल के अध्यापक मनजीत कुमार मेहरड़ा ने बताया कि पंचाण तालाब नलकूप के खराब होने से स्कूल के बच्चों के भी पीने के पानी की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। नलकूप के पास वाली पशु खेली सूखी है, जिससे बेसहारा पशुओं और वन्य जीवों के सामने भी पानी का सकंट खड़ा हो गया है।