चरकड़ा गांव में झोंपड़ी में लगी अचानक आग: ट्रैक्टर की किस्त के लिए रखे डेढ़ लाख रुपए और घरेलू सामान जला


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के गांव चरकड़ा में रविवार शाम को एक झोंपड़ी में आग लग गई। ट्रैक्टर की किस्त के लिए रखे डेढ़ लाख रुपए और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को चरकड़ा गांव के गेनाराम नायक की ढाणी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर पूर्व सरपंच सवाईसिंह चरकड़ा ने नोखा नगरपालिका की दमकल को फोन किया तो तत्काल फायरमैन बजरंग चिताणा रवाना होकर दमकल लेकर मौके पर पहुंचे, परन्तु तब तक झोंपड़े में रखा सारा सामान जल गया।
गेनाराम ने बताया कि उसके अभी डेढ़ लाख रुपए ट्रैक्टर की किस्त के इसमें रखे हुए थे वो भी जल गए है। बाकी पलंग, बिस्तर, सोने की ठूसी और चांदी की पायजेब आदि गहने रखे हुए थे जो जलकर राख हो गए। पूर्व सरपंच सवाईसिंह चरकड़ा ने प्रशासन से गेनाराम को आग से हुए नुकसान का सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है।



