नोखा में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पकड़ी नगदी: वाहन चैकिंग में बरामद किए 20 लाख रुपए, 19 अप्रैल को होना है मतदान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद नोखा में पहली नगदी बरामदगी की गई है। नोखा शहर में वाहन जांच के दौरान पुलिस को 20 लाख रुपए बरामद किया है। नोखा पुलिस ने यह बरामदगी बीकानेर रोड़ से की है। यहां लोकसभा 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है।
जानकारी के अनुसार वाहन की जांच की जा रही थी। इस दौरान बीकानेर रोड़ पर धारणिया मोटर्स के पास एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। वाहन की जब जांच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में नगदी पाई गई। यह नकदी पुलिस ने जब्त की। सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि गाड़ी में 20 लाख रुपए की नगदी को संदिग्ध मानते हुए इस रकम की जांच के लिए पुलिस ने आयकर विभाग का सौंप दी है। आचार संहिता को देखते हुए विभाग मामले की जांच कर रहा है। थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई कर गाड़ी मालिस से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही नगदी सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को सात चरणों में मतदान का ऐलान किया है। यह प्रकिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी। देश में मतगणना 4 जून को की जाएगी। इसी दिन देश के आम चुनाव का परिणाम भी आ जाएगा। बीकानेर में लोकसभा सीट का 19 अप्रैल को ही मतदान होगा।