निजी बस से खाद्य सामग्री की सप्लाई करना पड़ा महंगा: मावा और रसगुल्ले से भरे 126 टीन जब्त, बस को नोखा थाने में खड़ा करवाया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए निजी लग्जरी बस 2700 किलो खाद्य सामग्री बरामद कर जब्त की है। 126 टीन में भरा मावा, रसगुल्ला और दूध बीकानेर से जोधपुर सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस थाना अधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस आईपीएस आदित्य काकड़े के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को लगातार दूसरी कार्रवाई की गई। चरकड़ा नाके पर वाहन जांच अभियान के दौरान एक लग्जरी बस से 126 टीन मिले। 113 टीन में 2260 किलो मावा, 13 टीन में 234 किलो रसगुल्ला और 4 कैन में 200 लीटर दूध भरा हुआ था। जिनकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए है। सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामग्री को जब्त जांच के लिए सैंपल भिजवाए है। वहीं बस को नोखा थाने में खड़ा करवाया गया है। खाद्य पदार्थ पकड़े जाने की सूचना मिलने पर निजी बसों में मावे की सप्लाई करने वालों में खलबली मची रही।
बता दें, नोखा पुलिस ने सोमवार शाम को भी नाकेबंदी में 20 लाख की नगदी पकड़ी थी।