नोखा में गणगौर की धूम, बंदोला व पानी पिलाने की रस्म की अदा; गांवों में सुनाई दे रहा है घुड़ले रे बांधों सूत घुड़लौ घूमैलो..गणगौर का गीत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नोखा के लखोटिया पानी प्याऊ अगुणाबास वार्ड- 33 में एसके ग्रुप के सुरेश कुमार झंवर के निवास पर गवर बंदोला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं ने गणगौर के गीतों का गायन किया गया। इस अवसर पर सुरेश झंवर की धर्मपत्नी सुमन झंवर ने बड़े हर्षोल्लास से गणगौर का पूजन किया।
गणगौर की सखियां ग्रुप द्वारा सलोनी झंवर, सुहानी झंवर, निराली झंवर, अम्बिका झंवर, पूजा बाहेती, शिवानी बजाज, शिवानी लाहोटी, गोपिका, भावना, कोमल, कृती, तनवी, हर्षिता, प्रीति, सारिका, रुचिका, रचना, राधिका, गौरी, लक्ष्मी, छवि, गायत्री, पूजा एंव मोहल्ले की महिला शक्ति ने गणगौर गीत, घूमर, लोकगीत से सभी का मन मोह लिया। महिलाएं और युवतियां भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर, घूमर और पारंपरिक लोकगीतों पर एक साथ सामूहिक नृत्य भी करती हुई दिखाई दी।