नोखा में मतदाता पर्ची का वितरण शुरू: आओ बूथ चले अभियान के तहत हुई शुरूआत, शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को वोटर पर्ची, मतदाता मार्गदर्शिका वितरण का काम आज रविवार को आओ बूथ चले अभियान में शुरू किया गया। बीएलओ रामकिशन गोदारा ने बताया कि मतदान पर्ची पर मतदाता के नाम, हेल्पलाइन नंबर, बूथ का नाम और सूची में मतदाता का नाम कौन से स्थान पर है इस संबंध में जानकारी अंकित है।
मतदान पर्ची के माध्यम से मतदाता को मतदान के दिन अपने बूथ का नाम, भाग संख्या आदि के संबंध में आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। आगामी दिवसों में डोर टू डोर जाकर मतदाता पर्ची मतदाता को व परिवार के मुखिया को सौंप दी जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों को सेक्टर ऑफिसर 27 डॉक्टर रणवीर सिंह ने मतदान के लिए जागरुक कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर भंवरलाल मेघवाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।