6 पिकअप में 18 गौवंश मिले: बजरंग दल और स्वयंसेवक ने पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने पांचू गौशाला भिजवाया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव में आज 6 पिकअप गाड़ी में 18 संदिग्ध गो वंश मिले। जिस पर संदेह होने पर भादला के बजरंग दल कार्यकर्ता मनीष पंचारिया, प्रेमसिंह राठौड़, मुन्नीराम सियाग, सुरेंद्र सिंह चौहान, आसुराम बांगुड़ा, कालूराम साध, राजूराम कुमावत ने गाड़ी वालों से पूछा तो संतोष जनक जबाब नही दे रहे थे तो उन्होंने पांचू थाना पुलिस को कॉल कर के इसकी जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने गाड़ियों को थाने में खड़ा करवाया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह लिखमाराम पटीर, जिला प्रचारक विक्रम सिंह, विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर के साथ कई अन्य सदस्य थाने पहुंचे। पुलिस ने गाड़ियों से गोवंशो को आजाद करवाकर श्रीकृष्ण गौशाला पांचू को सुपर्द किया। पांचू पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे है। गौवंश की डॉक्टरों से जांच करवाई जा रही है।