नोखा में लोकसभा सीट के लिए मतदान: नोखा के दासनू में मतदान का बहिस्कार, सुबह 9 बजे तक 6.38 प्रतिशत हुआ मतदान, अर्जुनराम मेघवाल और गोविंदराम मेघवाल में मुकाबला

नोखा में लोकसभा सीट के लिए मतदान: नोखा के दासनू में मतदान का बहिस्कार, सुबह 9 बजे तक 6.38 प्रतिशत हुआ मतदान, अर्जुनराम मेघवाल और गोविंदराम मेघवाल में मुकाबला

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान केंद्रों के बाहर सवेरे से ही वोटिंग के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं। शहर के कई केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई और लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। सुबह 11 बजे तक 16.29 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मूलभूत समस्याओं को लेकर आक्रोश

नोखा के दासनू गांव में मतदान का बहिष्कार
नोखा के दासनू गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। पोलिंग बूथ सूना पड़ा है और लोग कुछ दूर बैठे हैं। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
नोखा का दासनू गांव रायसर ग्राम पंचायत मुख्यालय से महज चार किमी दूर है। यहां बाकी मूलभूत सुविधाएं तो कम है ही गांव तक जाने को सड़क ही नहीं है। लोगों का कहना है, बार-बार अवगत करवाने के बाद जब आवाज नहीं सुनी गई तो वोट देने का फायदा क्या। यही सोचकर इस बार वोट नहीं देने का निर्णय लिया है।

गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।

नोखा की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सुथारों का बस स्कूल में मतदान के लिए मतदाता पहुंचे।
नोखा की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सुथारों का बस स्कूल में मतदान के लिए मतदाता पहुंचे।

मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नोखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,84,043 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 1,51,476 और महिलाएं 1,32,567 हैं।

नोखा को ग्रीन लैंड स्कूल के मतदान केंद्र के आगे तैनात पुलिस
नोखा को ग्रीन लैंड स्कूल के मतदान केंद्र के आगे तैनात पुलिस
नोखा के बिलनियासर गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने महिलाएं पहुंची
नोखा के बिलनियासर गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने महिलाएं पहुंची

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page