नोखा जिला अस्पताल में पानी की प्याऊ हुई बंद, मरीज परेशान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। इन दिनों सबसे अधिक लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में लग रही है। यहां पर दूरदराज से बड़ी संख्या में मरीज अपनी जांच कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इन मरीजों को इतनी गर्मी में शीतल पेयजल भी नसीब नहीं हो पा रहा। उधर, तेज गर्मी और धूप से बचने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं है। मरीज मुख्य द्वार के आगे बिना पंखे ही जमीन भी बेठे नजर आ जाते हैं। वहीं इन दिनों अस्पताल में उल्टी, दस्त और अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों की भीड़ भी उमड़ना शुरु हो गई है। नोखा में जिला अस्पताल की ओपीडी संख्या प्रतिदिन 1400-1500 से अधिक रहती है।
जिला अस्पताल में केवल एक ही वाटर कूलर लगा हुआ है। जिसमें बूंद-बूंद पानी आ रहा है। वहीं अन्य एक बड़ी प्याऊ जो भामाशाह परिवार द्वारा स्थायी व बड़ी बनाकर अस्पताल को सुपुर्द की गई थी वह इस गर्मी में भी फिलहाल बंद पड़ी हुई है। इससे राहगीरों को दुकान, होटल व ठेलों से पानी की बोतलें खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। वहीं जिला अस्पताल में लेबर रूम के शौचालय में सोमवार रात को बंद हुआ पानी मंगलवार को करीब दस बजे सुचारू हुआ। शौचालय में पानी नहीं होने के कारण नवली गेट स्थित सुलभ शौचालय जाना पड़ा।