पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: जलदाय विभाग के सामने फोड़े मटके, बोले-महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है पानी

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: जलदाय विभाग के सामने फोड़े मटके, बोले-महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है पानी

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पेयजल की समस्या से प्रभावित नोखा के जोरावरपुरा के वार्ड नंबर 31 के वार्डवासियों ने शुक्रवार को पीएचईडी जेईएन का घेराव किया। गुस्साई महिलाओं ने कार्यालय के आगे खाली मटके फोड़ विरोध जताया।

महिलाओं ने कहा कि गर्मी के चलते वे पानी के लिए परेशान है। घरों में 7-7 दिन पानी नहीं आता, वे टैंकर से पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। इससे पहले प्रभावित वार्ड 31 के वार्डवासी पीएचईडी कार्यालय में दफ्तर में इकट्ठा हुए। यहां जलदाय विभाग के अधिकारी के सामने आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की और महिलाओं ने उनके समक्ष खाली मटके फोड़े।

साथ ही अधिकारी का घेराव कर प्रभावित वार्डों में शुद्ध नियमित पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। वार्डवासियों ने बताया कि पानी नहीं आने पर वे परेशान है। साथ ही 300 से 400 रुपए का टैंकर मंगवा कर प्यास बुझा रहें हैं। उनका कहना था कि उनके घरों में कनेक्शन है। मगर नल में पानी 7-7 दिन के अंतराल में आता है, वो भी 20 से 25 मिनट के लिए आता है। पिछले 4 माह से पानी की सप्लाई सुचारू नहीं रहने से वे गर्मी में परेशान हैं। वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के अधिकारी राजेश नायक को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की। इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश देहड़ू, नारायणसिंह, अशोक लूणावत, राजकुमार, नरसीराम छींपा समेत महिलाएं मौजूद रही।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page