सामाजिक सरोकार: ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में समाज सेवा के लिए दिया 5 लाख का चेक


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में सामाजिक सरोकारों राशि उनके पुत्रों कानाराम-शंकर-धर्मचंद की ओर से भेंट कर अपने पिता की ओर से बताए मार्ग पर चल रहे हैं। विश्वकर्मा समाज संस्थान ट्रस्ट सैरुणा को कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने पांच लाख एक हजार रुपए की राशि का आर्थिक सहयोग किया है। आर्थिक सहयोग का चेक शनिवार को सीलवा के पदम पैलेस में भामाशाह व उद्योगपति शंकर कुलरिया ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भेंट किया। शंकर कुलरिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सामाजिक सरोकारों व गोसेवा की सोच उनके पिता संत पदमाराम कुलरिया ने दी है। उसी पथ पर हम चल रहे हैं। कानाराम-शंकरलाल-धर्म चंद कुलरिया ने विश्वकर्मा समाज संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कामधेनु गाय की प्रतिमा देकर सम्मान किया। समिति अध्यक्ष मालाराम, कोषाध्यक्ष पन्नालाल, मंत्री किशनलाल, ट्रस्टी लूणाराम, शंकर बुढड़ आदि उपस्थित रहे।



