एक शाम महाराणा प्रताप के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन: महाराणा प्रताप को कलयुग का बताया श्री राम, युवाओं को शिक्षा के लिए किया प्रेरित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के क़ुद्स ग्राम में शनिवार रात्रि में एक शाम महाराणा प्रताप के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन प्रताप युवा संगठन क़ुद्स के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री क्षत्रिय सभा बीकानेर सम्भाग के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह, मुख्य वक्ता प्रतापसिंह पीपासर एवं लोक गायक कलाकार जोगराज सिंह बाड़मेर, लोक गायक कलाकार योगराज सिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप के देशभक्ति माध्यम से देश भक्ति गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रताप सिंह पीपासर ने महाराणा प्रताप के विस्तार से इतिहास पर प्रकाश डाला एवं महाराणा प्रताप को कलयुग का श्री राम बताया एवं महाराणा प्रताप का चरित्र चित्रण किया। इस अवसर पर भोमसिंह रोडा ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण सर्व समाज के लोग व रोड़ा के ऋषिराज सिंह, नाथूसर के सरपंच बजरंग सिंह, करणीसिंह भेलू, जयसिंह चाउ जीवनसिंह रोड़ा, भूपेंद्र सिंह कक्कू, सवाई सिंह चरकड़ा, महेंद्र सिंह चरकडा, भेरू सिंह, रूप सिंह, मदन सिंह, मांगू सिंह, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह, प्रेम सिंह, राजाराम, जयप्रकाश बिश्नोई, गंगा बिश्नोई एवं हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति मौजूद रही ।