नोखा की संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने फहराया सफलता का परचम: नोखा की बेटी परी ने जिले में बढ़ाया कस्बे का मान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नोखा के विधार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में नब्बे फीसदी से ज्यादा अंक लाए हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोखा के साथ साथ बीकानेर जिले में भी परचम फहराया हैं। वाणिज्य वर्ग में परी लाहोटी ने 98.8 % के साथ नोखा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौतम रूपेला ने 95% अंकों के साथ नोखा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गोपाल चितलंगी ने 92.8% अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कला वर्ग में 92.2% अंकों के साथ प्रियंका भाकर ने नोखा टॉपर रहकर नोखा में प्रथम स्थान, कृष्णा शर्मा ने 90.8% के साथ नोखा में दूसरा स्थान तथा कन्हैया पालीवाल ने 89.8% अंकों के साथ नोखा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में प्राची डागला ने 89.6% पाकर नोखा में चौथा तथा पूजा भांभू ने 85.8% अंक प्राप्त कर नोखा में पाँचवा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान वर्ग में 82.6% अंकों के साथ रुद्रप्रताप सिंह ने नोखा में प्रथम स्थान, 79.4% अंकों के साथ हिमांशु माचरा ने नोखा में दूसरा स्थान तथा 79% अंकों के साथ दिव्या राठौड़ ने नोखा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के चेयरमैन रामनिवास लाहोटी व वाइस चेयरमैन विशाल लाहोटी व सभी शिक्षकगण ने बच्चों व उनके माता पिता को बहुत बधाइयाँ दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी के साथ संस्कार स्कूल के निदेशक अंकित लाहोटी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 5th, 8th,10th के जो भी विद्यार्थी 80% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन विद्यार्थियों को फ़ीस में छात्रवर्ती के रूप में विशेष छुट दी जाएगी।
इस अवसर पर नोखा नगरपालिका चेयरमैन नारायण झंवर, वाइस चेयरमैन निर्मल भूरा, समाज सेवी उद्योगपति शिवकरण डेलू, रोहित धारणिया, अनिल जैन, सरकारी स्कूल प्रिंसिपल रामचंद्र दान, पार्षद अंकित तोषनीवाल आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर बच्चो की हौसला अफजाई की व बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।