नोखा में संभागीय आयुक्त ने उपखण्ड स्तरीय अभियान का किया शुभारंभ: रोटरी क्लब ने तीन सौ परिंडे किए वितरित, सरकारी कार्यालयों में परिंडे लगाने व रख रखाव की सौंपी जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रोटरी क्लब के तत्वाधान में पशु पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत परिंडे लगाने का उपखंड स्तरीय अभियान का शुभारंभ संभागीय आयुक्त वंदना सिंधंवी ने किया। संभागीय आयुक्त ने शुरुआत कर आमजन से भागीदारी की अपील की। सिंधवी ने पशु पक्षी संरक्षण के लिए उपखंड कार्यालय परिसर में परिंडे लगाया व पौधारोपण भी किया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था सरकारी कार्यालयों, मैदानों, पार्कों, गांवों व कस्बों में परिंडे लगा कर करे। परिंडो में स्वच्छ पानी डालने व इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ले। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने बताया कि नोखा उपखंड के सभी सरकारी कार्यालय पर आवश्यकतानुसार दाना पात्र और सकोरे रखवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा व संरक्षण हमारा कर्तव्य है। पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हमें हर संभव कदम उठाना चाहिए। उन्होंने आमजन को अभियान से जुड़ने और अपने घर की छतों पर पालसिया रख पक्षियों के लिए पानी डालने के अभियान में योगदान का आह्वान किया।
विभिन्न कार्यालय में हुई शुरुआत:-
रोटरी क्लब के अध्यक्ष किशोर दमानी ने बताया कि पशु पक्षी व पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत प्रथम चरण में 300 परिंडे उपखंड अधिकारी को सौंपे गए हैं। जो विभिन्न सरकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे। जहां आवश्यकता होगी क्लब द्वारा और परिंडे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उपखंड के विभिन्न कार्यालयों में परिंडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार चंद्रशेखर टांक, नायब तहसीलदार नरसी टाक, उपकोष अधिकारी रमेश व्यास, विकास अधिकारी राजेश व्यास, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी विनीता, रोटरी क्लब के ईश्वरचंद्र बैद, ओमप्रकाश तिवाड़ी, किशोर दमानी, ओमप्रकाश राठी, रामगोपाल चांडक, नारायण बाहेती, सुशील भुरा आदि उपस्थित थे।