शांतिवन शमशान घाट से लकड़ी चोरी का मामला: शांतिवन विकास समिति के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष को लेखा-जोखा किया पेश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के शांतिवन शमशान घाट से लकड़ी चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों द्वारा बुधवार को संभागीय आयुक्त के नोखा आगमन पर ज्ञापन सौंपा था। जिस पर गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शान्ति वन विकास समिति नोखा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समिति पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष को अवगत करवाया कि चिराई के बाद बची हुई नकारा व अनुपयोगी लकड़ियां लगभग 03 से 3.50 प्रति किलो बेच दी जाती है। समिति द्वारा पूर्व में भी हल्की व खोखली नकारा लकड़िया बेची हुई है जिसकी रसीदे भी समिति द्वारा पालिकाध्यक्ष को प्रस्तुत की गयी। सम्पूर्ण जानकारी एवं हिसाब-किताब एवं समिति द्वारा प्रस्तुत रसीदात का अवलोकन पश्चात पाया गया कि समिति द्वारा कहीं भी अनियमितता नहीं की गई समिति द्वारा शहर के हित में निःस्वार्थ सार्वजनिक श्मशान भूमि की देख-रेख की जा रही है। बैठक में समिति के शिवनारायण झँवर, मोहनलाल लखारा, शंकरलाल नाई आदि उपस्थित रहे। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नोखा शहर के उत्तरी-पश्चिमी कॉर्नर पर स्थित सार्वजनिक श्मशान भूमि जो कि नगर पालिका के अधीन है जिसकी देख-रेख एवं संचालन संधारण का कार्य शान्ति वन विकास समिति नोखा द्वारा बिना किसी आर्थिक अनुदान के किया जा रहा है। 15 मई 2024 को नोखा के नागरिको द्वारा सम्भागीय आयुक्त बीकानेर को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें समिति द्वारा लकड़ी चोरी करने के सन्दर्भ में अवगत करवाया गया था।