नोखा में एनएचएआई की लापरवाही के शिकार हो रहे जानवर: सड़क के नजदीक बने गड्ढ़ा में गिर रहे पशु, ग्रामीणों में जताई नाराजगी

नोखा में एनएचएआई की लापरवाही के शिकार हो रहे जानवर: सड़क के नजदीक बने गड्ढ़ा में गिर रहे पशु, ग्रामीणों में जताई नाराजगी

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर से नोखा रोड़ के नेशनल हाइवे-62 पर एनएचएआई की लापरवाही के शिकार पशु अब आए दिन होने लगे है। रासीसर गांव के बड़ा बास स्टैंड पर हाइवे के किनारे सीवर लाइन बनाकर पानी संग्रह और जलस्तर बढ़ाने के लिए एक ट्यूबवेल बनाया था। उस ट्यूबवेल को जमीन पर गड्ढा खोदकर पक्का किया गया। ये  काम करीब 4 साल पहले हुआ, लेकिन गड्ढा आज भी भरा नहीं गया। इस लापरवाही का खामियाजा गांव के पशुओं को उठाना पड़ रहा है। आए दिन सीवर लाइन ट्यूबवैल के गड्ढे में पशु गिर रहे है। गांव में कोई सुविधा नही होने के बावजूद ग्रामीण ही अपने स्तर पर इन पशुओं को गड्ढे से निकालते है।

ग्रामीणों ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों व प्रशासन को भी इसकी सुचना दे चुके हैं, लेकिन आज तक इसका स्थायी समाधान नहीं हुआ है। शनिवार को भी गड्ढे में एक गाय के गिर जाने पर गांव के सांवर लाल, नरसीराम, हंसराज, मांगीलाल, सागरमल, पवन और पंकज की ओर से निकाली गई और भारी आक्रोश जताते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 62 पर ट्रैफिक भी ज्यादा रहता है।

वाहन ओवरटेक करने के दौरान हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इतना बड़ा गड्ढा होने के कारण कई बार मवेशी इस नाले मे गिर जाते हैं। सड़क के पास गड्ढा होने के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो सकते है, लेकिन गांव की इस गंभीर समस्या को लेकर जिम्मेदार अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। गड्ढा सड़क से महज 15 फिट दूरी पर ही स्थित है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page