रात्रि चौपाल में पहुंचे एसडीएम ने सुनी समस्याएं: नोखागांव में ग्रामीणों से की बात; अधिकारियों को दिए कारवाई के निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के ग्राम पंचायत नोखागांव के पंचायत भवन में नोखा एसडीएम गोपाल जांगिड़ की अध्यक्षता में शनिवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने पंचायत स्तर की समस्त प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया व संबंधित अधिकारियों ने जनसुनवाई की गई।
एसडीएम ने प्राप्त समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तथा जल्दी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पीएम आवास योजना, पेयजल समस्या, विद्युत आपूर्ति, विद्यालय विकास जैसे मुद्दे भी ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष रखे। ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इस वजह से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने सभी प्रकरणों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां लेते हुए उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जनसमस्याओं के समाधान करवाने के लिए सभी विभाग के अधिकारी सजगता से कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्दनजर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व पेयजल की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जाए। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी संबंधित विभागों के अधिकारी समाधान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की ओर से आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजन लाभ उठाए।
इस चौपाल में पंचायत समिति नोखा के विकास अधिकारी जसवंत बिश्नाई, तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, नायब तहसील नरसिंह टाक, बीसीएमएचओ कैलाशचंद्र गहलोत, सरपंच पुरखाराम, ग्राम विकास अधिकारी गोविंदराम भादू व गांव के वार्डपंच व ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।