नोखा में शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग: दमकल के पहुंचने से पहले सामान जलकर राख, पांच लाख रुपए का नुकसान

नोखा में शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग: दमकल के पहुंचने से पहले सामान जलकर राख, पांच लाख रुपए का नुकसान

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के रोड़ा रोड़ रणछोडपुरा में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। आग ने दुकान को पूरी तरह चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की सूचना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पालिका की दमकल को सूचना दी। जब तक पालिका की दमकल मौके पर पहुंची तब तक सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। घटना के अनुसार नोखा के रोड़ा रोड़ पर रणछोड़ पूरा में बजरंग सुथार की कॉस्मेटिक आइटम की फैंसी स्टोर की दुकान है, जिसमें रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय व्यापारी दुकान बंद कर घर चला गया था। दुकान के शटर के नीचे धुंआ देखकर लोगों ने व्यापारी को सूचना दी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी दमकल देरी से पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया।

रोड़ा रॉड पर कॉस्मेटिक दुकान के पास कई और भी दुकान संचालित हैं। मार्केट में ज्यादातर परचून व अन्य सामान की हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत बढ़ गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, कैलाश कठातला, नंदकिशोर सुथार, राजेश पंचारिया, सन्दीप नैन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉस्मेटिक समान ने आग अधिक पकड़ने व दमकल के देरी से आने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। जिस पर उपस्थित लोगों ने नाराजगी भी जताई। दुकान मालिक बजरंग सुथार भाजपा से पार्षद है व आग से करीब 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

WhatsApp Group