नोखा पुलिस की पंचायत में छाए नशे और अतिक्रमण के मुद्दे: सीओ बोले-घातक नशे को रोकना होगा, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के पब्लिक पार्क में शुक्रवार रात्रि को पुलिस पंचायत का आयोजन का सीओ हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में पहली बार होने वाली पुलिस पंचायत में जिम्मेदार अधिकारियों के आने की सूचना मिलने पर दर्जनों व्यापारी, युवा और सर्व समाज के लोग अपनी समस्याएं अवगत करवाने पहुंचे।
पुलिस पंचायत में थानाधिकारी हंसराज लूना ने व्यापारियों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति यदि उन्हें नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना देवे। वहीं गुरुवार रात्रि एक व्यापारी की दुकान से 4 लाख से ज्यादा रुपए चोरी करने वाले बदमाशों को अगले 24 घंटे में गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया, जिसका व्यापारियों ने स्वागत किया।
पुलिस पंचायत में सीओ हिमांशु शर्मा ने कहा कि नोखा क्षेत्र में पिछले 3 सालों से एमडी नाम के नशे का भारी मात्रा में प्रचलन हुआ है, जिससे युवा वर्ग इस नशे की जकड़न में लगातार जकड़ना जा रहा है। हम सबको मिलकर प्रयास करके इस घातक नशे को रोकना होगा। वहीं आमजन को भी एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए पुलिस को सूचना देनी होगी, पुलिस द्वारा उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे।
बैठक में आमजन ने नोखा क्षेत्र में बिगड़ी बेतरतीब यातायात व्यवस्था, जिसमें घंटाघर, सदर बाजार, कटला चौक, लवली गेट, रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी गाड़ियों, बाजार में व्यापारियों द्वारा समान खाली करवाने आए ट्रक को और सब्जी के सड़कों के बीच में लगे ठेलों को हटाने की मांग की। लोगों ने जलदाय विभाग के सामने रात्रि के समय लगने वाले भीड़ और वहां खड़े रहने वाले ठेले व वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी 10 दिन में नोखा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पुलिस पंचायत में व्यापार किराना परचून व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग पानेचा व अन्य सदस्यों ने व्यापारियों की सुरक्षा के मध्य नजर नोखा शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की।