नोखा में महेश नवमी का आयोजनः सुंदरकांड के पाठ का आयोजन, शहर में निकाली शोभायात्रा


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में महेश नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महेश नवमी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा ने बताया कि 15 जून को माहेश्वरी समाज द्वारा शोभायात्रा कृष्ण मन्दिर से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस कृष्ण मन्दिर आकर समापन पर पहुंची। इससे पूर्व सामूहिक महेश पूजन किया गया।
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने बताया कि इस अवसर पर गरिमा मूंधड़ा का माहेश्वरी समाज नोखा द्वारा स्वागत व साफा, शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। नापासर निवासी गरिमा मूंधड़ा ने यूपीएससी-सीएससी 2023 में 80वीं रैंक प्राप्त की है। इससे पहले पूर्व संध्या पर 14 जून 2024 को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रीकृष्ण मंदिर में रखा गया। जिसमे श्री पुनरासर धाम के पुजारी रतनलाल द्वारा बाबा की दिव्य ज्योत की गई। सभी समाज़बन्धुओ ने बाबा के जयकारे के साथ खूब आनन्द लिया।




