पुलिस के साथ मारपीट के मामले में 5 गिरफ्तारः थाने की जमीन को लेकर था विवाद, SHO को जमीन पर गिराकर दबोच ली थी गर्दन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा और जसरासर पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने और जसरासर थानाधिकारी के साथ मारपीट करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि 17 जून को जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार स्टाफ के साथ गश्त करते हुए जसरासर थाने के प्रशासनिक भवन की आंवटित भूमि के पास पहुंचा तो थाने की जमीन का पड़ोसी मूलाराम जाट अपने घरवालों के साथ थाने की आवंटित जमीन पर तारबंदी और बाड कर रहा था। जमीन पर लगाया गया टेंट गिरा हुआ था। जिस पर थानाधिकारी ने लोगों से समझाइश की तो उन्होंने थानाधिकारी और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोपियों ने सरकारी गाडी पर पत्थर मारकर पीछे की हेडलाईट, बेक लाईट तोड़ दी।
जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ जसरासर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा को दी गई। बीकानेर आईजी और एसपी ने मामले में टीम गठित की। मंगलवार को नोखा पुलिस और जसरासर पुलिस टीम ने जसरासर निवासी आरोपी मुलाराम, रामनिवास, रेवन्तराम, बंशीलाल और खेमीदेवी पत्नी मुलाराम को गिरफ्तार कर लिया।