ठूंस-ठूंस कर गोवंश से भरे दो ट्रकों को लोगों ने नोखा में पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, पांच जने राउंडअप
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आमजन की जागरूकता से बुधवार को नोखा चरकड़ा बाईपास स्थित ढाका पेट्रोल पंप के पास ठूंस-ठूंस कर भरे 30 गोवंश से भरे दो ट्रकों को पकड़ा गया। विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि इन गोवंशों को वध के उद्देश्य से उनको बड़ी प्लानिंग से ट्रक को पूरी तरह से तिरपाल से ढक कर गोवंश को ले जाया जा रहा था। इस दौरान रासीसर गांव के पास सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम नोखा अपने वाहन से आ रही थी।
उनके आगे चल रहे दो ट्रक जिसने पीछे चारे के कट्टे डालकर गाड़ियों के ऊपर कवर किया हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने ट्रक चालक और उनके साथ चल रहे लोगो से बात की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। गाड़ियों में गोवंश होने जानकारी उन्होंने नोखा पहुंचने के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को देकर चरकड़ा बाईपास के पास बुलाया। इस दौरान अनेक लोग वहा जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ट्रक चालकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एसपी को अवगत करवाया। पुलिस मौके पर पहुंची। विहिप के सतीश झंवर, रेवंत छींपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवलीसर स्थित गोशाला में इन गोवंशों को उतराया गया। ट्रकों में भरे इन गोवंशों में कुछ के घायल होने की भी जानकारी मिली है। नोखा थाना में विहिप सतीश झंवर, सुरेश और रामचंद्र ने अलग- अलग रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि ट्रक ड्राइवरों ने हमारे ऊपर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र भादू रोड़ा, नारायण जोशी, शिवकरण मंडा, अशोक सीगड़, राम शर्मा, श्रीराम करीर सहित अनेक लोग मौजूद रहे। नोखा थाने का निरीक्षण करने पहुंची एसपी तेजस्विनी गौतम ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने का बाद युवा शांत हुए। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए और उन्हें थाने में खड़ा करवाया गया। ये ट्रक अमृतसर से गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पांच जनों को राउंडअप किया गया है।