नोखा में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः लोगों ने योगासन और प्राणायाम का किया अभ्यास, योग से निरोगी रहने का दिया संदेश
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के राजकीय बाबा छोटूनाथ स्कूल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग, स्थानीय प्रशासन, पतंजलि योग समिति नोखा के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। इस दौरान काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुंचकर योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया। शरीर को चुस्त-दुरुस्त और मन को शांत रखने के लिए ज्यादातर लोग योग का सहारा ले रहे हैं।
इस मौके पर आयुर्वेद विभाग व चिकित्सक एवं ब्लॉक योग नोडल अधिकारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि हमें अपने जीवन में योग को अपना कर जीवन भर आरोग्य रहें। कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जो पूरे शरीर में चेतना का विकास करता है। इसके कारण हमें कोई भी बीमारी से लड़ने में ताकत प्रदान करता है। पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने योग केवल शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं बनाता बल्कि यह सामाजिक रूप से भी आपका विकास करता है। योग मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाने में भी मदद करता है।
बता दें कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 10 वां साल है। इस अवसर पर तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग दिवस मनाया गया।