श्री श्याम गौशाला हिम्मटसर के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाए: 500 पौधे लगाने का लक्ष्य
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्री श्याम गोशाला हिम्मटसर के तत्वावधान में लक्ष्य हरा भरा ग्रुप की ओर से रविवार को पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की है। ग्रुप की ओर से पिछले 5 वर्ष से हिम्मटसर गांव के सार्वजनिक स्थलों पर जैसे गौशाला, मंदिर, शांति वन, विद्यालयों में गांव में पौधरोपण किया जा रहा है जिसमे आज तक करीब 1000 से 1200 पेड़ बन कर तैयार हो चुके है। श्री श्याम गोशाला और लक्ष्य हरा भरा ग्रुप के सदस्य दिनेश लखारा ने बताया कि इस वर्ष भी इस सीजन में 500 पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य टीम लक्ष्य हरा भरा ने लिया जो रविवार को इस वर्ष श्याम गोशाला में पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में गोशाला के कोषाध्यक्ष सूरजमल बजाज, शिक्षक शैलेंद्र बिश्नोई, जुगल किशोर मालपानी, रामनारायण कुलड़िया, सुभाष बिश्नोई, मदन पुरोहित, ओमप्रकाश सुथार, लूणाराम नाई, मोहित लखारा, नैतिक लखारा, मुरली जोशी, नंदू जावा, हरिराम मांझु, निधि लखारा, संध्या लखारा, राहुल डूडी आदि उपस्थित रहे।