व्यापारियों का दर्द : नोखा कृषि मंडी में रोड लाइट बंद, पानी नहीं मिल रहा मंडी प्रशासन सुन नहीं रहा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कच्ची आढ़त व्यापार संघ नोखा के अध्यक्ष शिव कुमार डेलू ने कृषि उपज मंडी समिति नोखा के सचिव को ज्ञापन देकर लंबे समय से लंबित मंडी की मूलभूत समस्याओं के निवारण करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि व्यापारियों द्वारा बार-बार लिखित अनुरोध करने पर भी मंडी की मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। विगत तीन वर्षों के दौरान रात्रि पहरे पर ईमानदार नेपाली पहरेदारों की सतर्कता के कारण मंडी की कृषि जिंसों की पूर्व में होने वाली चोरियां रुक गई थी।
इसके बावजूद आपने ईमानदार नेपाली पहरेदार को हटाकर अन्य को ठेका देकर दूसरा पहरेदार लगा दिया है। इससे रात्रि में कृषि जिंसों की चोरी की आशंका बहुत अधिक बढ़ गई है। सभी मंडी व्यापारियों की मांग है कि उसी नेपाली पहरेदार को वापिस लगाया जाय। अभी चार दिनों से मंडी में लाइट नहीं है, पूछने पर मालूम हुआ है कि पांच महिनों से मंडी के ठेकेदार के बकाया बिलों का भुगतान नहीं हुआ है और इसी तरह अन्य छोटे बड़े बिलों का भुगतान समय पर नहीं होने से अब हर ओर यही हालात बन गए हैं। मंडी में कोई भी वर्कर व ठेकेदार काम नहीं करना चाहता। बार-बार करने के बाद भी पानी की सुचारू व्यवस्था हो पाई है, ना ही लाइटों की खराब केबल बदली गई है। आम रास्तों की नालियों पर कई जगह ढक्कन-जाली तक नहीं है जिससे कहीं-कहीं उनमें वाहन गिरने का खतरा भी निरंतर बना रहता है। खुली नालियों में पड़ा अनाज सड़ांध मारता रहता है, वर्षांत में तो हालात और भी अधिक बदतर होने की आशंका है। भुगतान नहीं हो पाने के कारण किसान कलेवा योजना बंद हो चुकी है।
सफाई वाला ठेकेदार भी जिम्मेदार नहीं होने से कचरे के साथ मजदूर इसबगोल उठाता भी पकड़ा गया था। मंडी में जगह-जगह कचरा बिखरा पड़ा है। परिसर की दीवारों को अनावश्यक पोस्टरों व रंग-पेंट से बदरंग किया जा रहा है। कार्यालय के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन नहीं हटवाई गई है। उन्होंने समय रहते समाधान नहीं करने पर उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात कही है।