आरोह फाउंडेशन पांचू ने महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारी: पीएम अटल पेंशन और सुरक्षा बीमा करवाने के लिए किया प्रेरित
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के आरोह फाउंडेशन पांचू वित्तीय साक्षरता सेंटर की तरफ से आनेवाले मास कैंप के लिए लोगों को भाग लेने के लिए उनको प्रेरित किया। उनको प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी। ज्यादा से ज्यादा इस बीमा को कराने के लिए महिलाओं ने प्रक्रिया भी जानी और फाइनेंशियल काउंसलर महावीर जालप और उसकी टीम ने बताया कि आजकल हो रही है।
डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया कि हमें बिना किसी जान पहचान व्यक्ति को अपने खाते संबंधित जानकारी नहीं शेयर करना चाहिए। हमें बिना किसी बताए हुए अनजान लिंक को नहीं खोलना चाहिए और ना ही अनजान व्यक्ति को अपने खाता संबंधी जानकारी देनी चाहिए।
इस दौरान कैंप में भाग लेने वालों में चंपालाल मेघवाल, रामनारायण मेघवाल, मोहनलाल, अर्जुन, गीता, सुनीता, मांगी देवी, संजय, गोमती, रेणुका कुमारी, मनोज कुमार आदि जन उपस्थित रहे।