स्व. माँगा देवी बाहेती को दी श्रद्धांजलि:- याद में लगाये जायेंगे 101 पेड़


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। लव फन लर्न स्कूल के चेयरमैन श्रीनारायण बाहेती की दादी जी स्व. माँगा देवी बाहेती के निधन पर विद्यालय परिसर में बच्चों और शिक्षकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभी ने उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन श्रीनारायण बाहेती, प्रधानाचार्या मीनू सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय चेयरमैन श्रीनारायण बाहेती ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपनी मां, दादी या बड़ों का सम्मान करते हैं उसी तरह हमें प्रकृति के पोषण और सम्मान के महत्व पर जोर देना चाहिए। साथ ही बाहेती ने बताया कि देश में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत दादी जी की याद में विद्यालय परिसर में 101 पेड़ लगाये जायेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें।




