तेज बारिश से डामर की सड़क टूटी, ग्रामीण परेशानः बोले- अधिकारियों से कई बार की शिकायत, नहीं हो रही है सुनवाई
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा उपखंड के मुंदड़ से भगवानपूरा जाने वाली डामर सड़क वर्षा से टूट गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामप्रताप सियाग ने बताया कि मुंदड़ गांव से भगवानपूरा होकर नागौर जाने वाली सड़क तेज बारिश के कारण टूट गई है। इसके चलते यहां से फॉर व्हीलर और भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।
अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खेतों में बुवाई कर ली है और अब कई किसान खेतों में ढाणी लगाने के लिए घर का आवश्यक सामान वाहनों से खेतों तक ले जाना चाहते हैं, लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से यहां का आवागमन बंद होने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
रामप्रताप सियाग ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब भी अच्छी बारिश होती है, तो यहां की सड़क टूट जाती है। इस समस्या की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की जा चुकी है और जिला परिषद की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर सड़क की मरम्मत कर दोनों तरफ दीवारें बनाकर इसे मजबूत करने की जरूरत है ताकि आगे तेज बारिश में सड़क न टूटे।
आज इस समस्या की सूचना पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता को दी गई, जिन्होंने सहायक अभियंता से जानकारी लेकर सड़क को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है।