नोखा में महावीर इंटरनेशनल व ग्राम पंचायत के सयुंक्त तत्वावधान में लगाए 200 पौधे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे विश्व युवा कौशल दिवस पर रेली व वृक्षारोपण किया गया। जिसमे महावीर इंटरनेशनल व ग्राम पंचायत के सयुंक्त तत्वाधान मे 200 वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आसकरण भट्टड ने पर्यावरण पर बल देते हुए ऑर्गेनिक खेती व औद्योगिक प्रशिक्षण पर युवाओं को प्रेरित कर स्वावलंबी बनने को कहा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक कैलाश शर्मा ने विश्व कौशल दिवस के अवसर पर संस्था के सभी ट्रेडो व संस्था के कार्यकलापो सहित पर्यावरण को स्वछता एंव पेड़ पौधों की रक्षा करने के बारे मे बताया। जुगल हाटीला ने विश्व् पर्यावरण पर जोर देते हुवे वनो की कटाइ रोकने व ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संकल्पना के साथ प्रेरित किया। सुरेंद्र हीरावत ने कहा वृक्ष लगाकर पेड़ बनने तक पालन पोषण तक का ख्याल रखते हुवे रक्षा करना अपना कर्तव्य है। बाबूलाल कांकरिया ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर मानव जीवन व सभी के लिए जीवनदाता होता है कर आने वाले समय मे हम सभी के सहयोग से इ धरती को हरियाला व मानव जीवन को सार्थकता बना सकते है। इस अवसर पर मनोज कुलड़िया, गिरधारी सिद्ध, रूपाराम सारण आदि ने पर्यावरण पर जोर देते हुए जायदा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
तत्पश्चात संस्थान के छात्र- छात्रों ने नारे व संदेश अंकित तख्तियां लेकर रेली मुख्य मार्ग से निकली। जिसमे पुरुषोत्तम हाटीला, मनफुल विश्नोई, संदीप मीणा, रामेश्वरनाथ, हेमताज, गायत्री साहित सहित सभी ने सहयोग किया व संस्था के उप निदेशक कैलाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।