28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवा का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा:- तैयारियों का जायजा लेने बिहारीलाल बिश्नोई व अजीत मांडण सिलवा पहुंचे

28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवा का  लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा:- तैयारियों का जायजा लेने बिहारीलाल बिश्नोई व अजीत मांडण सिलवा पहुंचे

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के सिलवा गांव में भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के मध्य नजर मंगलवार को नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व प्रदेश मंत्री अजीत मांडण सिलवा मे भामाशाह नरसी कुलरिया के निवास पर पहुंचे और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई व कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डॉ लेखराम, आसकरण भट्टड, मंडल अध्यक्ष मांगू सिंह, महेंद्र संचेती, रामकुमार नायक, सुनील पूनिया उपस्थित रहे।

बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुदृढ़ करने के लिए भामाशाह नरसी कुलरिया ने अपने पिता की स्मृति मे करोड़ों रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया है जिसका कार्य पूर्ण हो गया है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 28 जुलाई को लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित नेतागण उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में नोखा विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ज्ञात रहे इस पीएचसी का निर्माण नोखा के संत दुलाराम कुलरिया की याद में उनके बेटे नरसी ग्रुप के सीएमडी नरसी कुलरिया व पौत्र नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के एमडी जगदीश कुलरिया ने करवाया है। जिसे संत दुलाराम कुलरिया राजकीय अस्पताल नाम दिया गया है। अस्पताल के लिए कुलरिया परिवार ने न केवल चार बीघा जमीन दान की है, करोड़ों रुपये खर्च कर इसका निर्माण करवाया है। भवन का भूमि पूजन 28 नवंबर 2020 को किया गया था। नरसी ग्रुप के एमडी जगदीश कुलरिया ने बताया कि नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड ने इस बिल्डिंग का निर्माण किया है व डिजायन अहमदाबाद के आर्किटेक्ट कुश पटेल ने तैयार किया है। नरसी ग्रुप के सीएमडी नरसी कुलरिया ने ही संसद के इंटीरियर्स साज सज्जा का कार्य किया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह की जांच होगी:- इस पीएचसी में एक्स-रे, ईसीजी, सीबीसी, यूरीन एनलाइजर, ब्लड, किडनी, लीवर, मलेरिया, डेंगू, कॉलेस्ट्रॉल से जुड़ी करीब 50 प्रकार की जांच की जाएंगी। इसके लिए आवश्यक मशीनें और किट आ चुके हैं। सीलवा पीएचसी की सबसे खास बात यह है कि नवजात शिशुओं के लिए यहां रेडिएंट वार्मर की सुविधा है। आमतौर पर किसी भी पीएचसी में यह सुविधा नहीं मिलती। केवल जिला अस्पतालों में यह सुविधा रखी जाती है। यहां ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है, जो सामान्य सर्जरी के लिए बनाया गया है। अत्याधुनिक एक्सरे मशीन भी लगाई गई है।

इस अस्पताल के निर्माण से नोखा के चरकड़ा, सिलवा, दावा, टांट, केड़ली, बंधड़ा और रायसर समेत 15 गांवों के करीब 60 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा। ब्रह्मलीन संत दुलाराम जी कुलरिया ने अपना जीवन गौसेवा व समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया तथा अपने पिता के पदचिह्नो पर चलते हुए तीनों पुत्र भंवर-नरसी -पुनम कुलरिया निरंतर सेवा कार्यो में जुड़े हुए है। अब संत दुलाराम कुलरिया के पौत्र जगदीश कुलरिया ने अपनी कम्पनी नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा हॉस्पिटल का निर्माण करवाकर ग्रामीणों को सौगात दी है।

अस्पताल में तीन ब्लॉक
ब्लॉक ए– प्रवेश, मेडिकल रिकॉर्ड रूम, डिस्पेंसरी, रिसेप्शन, काउंटर, वेटिंग रूम, मंदिर, एक्स-रे रूम, ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं।
ब्लॉक बी- हॉस्पिटल प्रभारी रूम, कोल्ड चेन रूम, एएनएम रूम, वैक्सीनेशन रूम, स्टोर, लैब, एफसीजी मशीन, सीबीसी मशीन, यूरीन जांच मशीन, बायोकेमिस्ट्री जांच रूम। ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर कॉफ्रेंस हॉल, कैंटीन, गेस्टरूम, ट्रस्टी रूम भी होगा।
ब्लॉक सी- मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, डयूटी डॉक्टर रूम, मरीज वार्ड, लेबर रूम, ओटी और ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है। दो डॉक्टर और 6 स्टाफ के लिए अलग अलग क्वार्टर बनाए गए हैं। बिजली के लिए जनरेटर भी लगाया गया है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page