नोखा के राशन डीलरों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: 30 हजार मासिक मानदेय सहित कई मांगे रखी, एक अगस्त से हड़ताल की दी चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा तहसील के राशन डीलरों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन तहसील अध्यक्ष भंवरलाल सारण और शहर अध्यक्ष महावीर व्यास के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी नोखा को सौंपा।
ज्ञापन में ये मांगे शामिल थीं-
1. ₹30,000 मासिक मानदेय देने
2. राशन वितरण पर दो प्रतिशत छीजत देने
3. पहले के राशन वितरण का समस्त बकाया कमीशन जल्दी दिलवाने
4. ईकेवाईसी का मेहनताना दिलवाने
5. डोर स्टेप डिलीवरी योजना में राशन डीलरों से सुझाव लेने
राशन डीलरों ने चेतावनी दी कि अगर 31 जुलाई तक उनकी मांगों के बारे में सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो वे 1 अगस्त से सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे।
ज्ञापन देने में जुगल किशोर, रामचंद्र गहलोत, राजू तावणिया, भंवर सिंह, विष्णु भगवान, राजाराम, श्रीराम डेलू, जेठाराम, हरिराम, ओमप्रकाश, गणेश पारीक, जय किशन, रामूराम, मोहम्मद रजाक, पूर्णानंद, दुर्गाराम, जगराम, महेंद्र मंडा, नवलराम, कालू सिंह सहित समस्त राशन डीलर शामिल रहे।