नोखा में भामसं का 70वां स्थापना दिवस मनायाः प्रांतीय संगठन मंत्री बोले-राष्ट्र हित, उद्योग हित और श्रमिक हित की बात करता है बीएमएस
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। सोमवार को जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक बीएमएस के तत्वावधान में नोखा में आरएसईसीबी कॉलोनी में भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह लिखमाराम ने भामसं के संस्थापक और राष्ट्र ऋषि दतोपन्त ठेंगड़ी के जीवन के बारे में बताया। अध्यक्षता श्रमिक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरसिह बीदावत ने की।
जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी ने बीएमएस की रीति नीति के बारे में बताते हुए कहा कि बीएमएस राष्ट्र हित, उद्योग हित और श्रमिक हित की बात करता है, राष्ट्र को प्रथम पंक्ति में रखता है। जिसकी बदौलत विश्व का नम्बर वन श्रम संगठन बना है।
इस अवसर पर डिस्कॉम उपाध्यक्ष प्रेमसुख बिश्नोई, जिला भामसं के नरेंद्र छीपा, पूर्व जिला संरक्षक ओमप्रकाश रांकावत, पूर्व संगठन मंत्री शिवपालसिंह शेखावत, महेश पारीक, गोपीकिशन छिंपा, महादेव नाई, बलदेव शर्मा, मनीष पारीक, भीमसेन भाटी, महेंद्र तंवर, सीताराम सारस्वत, देवकिशन, कालू खान, सुंदरलाल, नरेश बिश्नोई, गणेश स्वामी, रामकिशन छिंपा, महेश मीणा, मोडाराम समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।