स्कूली बच्चों को दी पाठ्य सामग्री: नोखा में ट्रस्ट ने की पहल, चार सौ से अधिक बच्चों की मदद की

स्कूली बच्चों को दी पाठ्य सामग्री: नोखा में ट्रस्ट ने की पहल, चार सौ से अधिक बच्चों की मदद की

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के किस्तुरचन्द बाहेती धर्मशाला ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को चरकड़ा गांव और ढाणियों स्थित तीन सरकारी स्कूलों करीब 434 स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। स्कूल स्टाफ ने ट्रस्टीजन का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष भोजराजजी बैद के सान्निध्य में चरकड़ा सरपंच सवाईसिंहजी राठौड़, पंचायत समिति सदस्य भोमाराम पंवार, मूलसिंह राजपूत, ट्रस्टी उम्मेदसिंहजी राठौड़, अमरचन्दजी मुणोत, ट्रस्ट के मैनेजर गोपालचन्द पारख, एम्बूलेंस चालक लालचन्द उपाध्याय, धर्मशाला प्रभारी हरिराम भादू और जेठाराम शर्मा मौजूद थे।

इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से नोखा, रोड़ा, उदासर, पांचु, श्रीबालाजी व चरकड़ा में गरीब व असहाय लोगों को 250 कंबल व 140 शिक्षण सामग्री किट का करीब स्कूली बच्चों को का वितरण किया गया था।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page