“एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजनः रघुकुल फाउंडेशन ने छात्र-छात्राओं को बांटे 500 पौधे, देखभाल और सुरक्षा का लिया संकल्प
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हिम्मटसर के परिसर में “एक पौधा माँ के नाम” का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें रघुकुल फाउंडेशन के रामसिंह पींपासर व रूपाराम जाखड़ की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को 500 पौधे वितरित किए गए।
टीचर सरिता बिश्नोई ने बताया कि इस कार्यक्रम में नोखा सीबीईओ माया बाजाड़, गट्टानी स्कूल के प्राचार्य प्रेमदान चारण, ओमप्रकाश मांझू और स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीबीईओ माया बाजाड़ ने रघुकुल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे काम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक पौधे का पालन पोषण कर उसे बड़ा पेड़ बनाना है जिससे सदियों तक पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे। स्वर्ग और नरक की प्राप्ति इसी धरती पर प्राप्त होता है। प्राचार्य प्रेमदान चारण ने छात्र-छात्राओं को वर्ष पर्यंत पौधे की देखभाल करने को कहा। प्राचार्य श्रीकृष्ण शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए रघुकुल फाउंडेशन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि जो पौधे आप द्वारा वितरित किए जा रहे है, हमारे स्कूल के छात्र-छात्राएं और स्टाफ इनकी देखभाल करेंगे।