सो रहा था परिवार, घर से चोरी हो गए गहनेः घर के पीछे मिले पैरों के निशान,100 मीटर दूर फेंकी मिली मटकियां
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में एक मकान से चोरों ने सोने चांदी के गहने चुरा लिए। घटना शनिवार अलसुबह की है जब पूरा परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। इसी दौरान कुछ चोर मकान के पीछे से अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर गहने चुरा लिए। इस मामले में पीड़ित ने शनिवार शाम को थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी।
चरकड़ा निवासी करणीसिंह राजपूत ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य बरामदे में सो रहे थे। उनकी माता हवा कंवर, दादी अमन कंवर, भाभी मंजू कंवर और दो छोटे बच्चे भी साथ थे। सभी लोग खाना खाकर रात करीब 10 बजे सो गए थे।
3 अगस्त 2024 को सुबह करीब 5:30 बजे जब वे नींद से जागे, तो देखा कि घर के पीछे के दरवाजे और खिड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया था। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था, अलमारी का ताला टूटा हुआ था और पलंग पर बिस्तर बिखरे हुए थे। दो मटकियां घर से 100 मीटर दूर फेंकी हुई मिलीं।
अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थे। चोरी हुए सामान में दो चांदी की पाजेब (कुल वजन 35 तोला), 6 छोटी पाजेब, 3 जोड़ी बच्ची की चांदी की पायल, चार सोने की बालियां, एक बड़ा सोने का नाक का बाला, दो सोने के लुंग, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के कड़े, चार चांदी की छोटी अंगूठियां, दो जोड़ी चांदी की बिछुड़ियां और 7,000 रुपये नकद शामिल थे।
पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो घर के पीछे वाले हिस्से में पैरों के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।