नोखा में करंट की चपेट में आया गोवंश, मौतः मोहल्ले वासियों ने जताया रोष, बोले-पास में ही स्कूल
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बिजली ट्रांसफॉर्मर से जुड़े पोल से हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से एक सांड की मौत हो गई। हादसा चाचा नेहरू स्कूल के पास हुआ। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने विभाग का कर्मचारियों के खिलाफ जमकर रोष जताया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि आज रविवार होने का कारण स्कूल के बच्चो की छुट्टी थी अन्यथा बड़ी जनहानी ही सकती थी। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के नलकूप के जमीन पर कटे हुए वायर मौके पर मिले हैं।
वार्ड के लोगों ने मौके पर विद्युत और जलदाय कर्मचारियों को अधिकारी बुलाने की मांग की। साथ ही जागरूक लोगों ने प्रशासन से खुले पड़े तारों को सही करवाने की मांग की।
मोहल्ले वासियों ने बताया कि स्कूल में सैकड़ो नन्ही बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने रोजाना आती। ये तार स्कूल से मात्र 30 फिट दूरी पर करंट फैलने से कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। पार्षद देवकिशन चांडक, एडवोकेट रामनिवास बिश्नोई, राजू मालपानी, जगदीश सोनी सहित गोप्रेमी लोग मौके पर मौजूद रहे।