हरियाली अमावस्या पर नंदीशाला में दानपुण्यः 106 सवामणी का मिला सहयोग, नंदियो को खिलाई लापसी

हरियाली अमावस्या पर नंदीशाला में दानपुण्यः 106 सवामणी का मिला सहयोग, नंदियो को खिलाई लापसी

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में रायसर रोड पर स्थित नंदीशाला में सावन मास की हरियाली अमावस्या पर नंदियों के लिए लापसी की सवामणी बनाकर खिलाई गई। इस मौके पर 106 सवामणी का सहयोग अलग-अलग दानदाताओं द्वारा किया गया।

भगवान शिव का भोलेनाथ किया।

पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने नंदीशाला पहुंचकर नंदियों को लापसी की सवामणी का भोग लगाया। नंदीशाला में स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि सावन महीने में शिवालय और साक्षात सैकड़ों नंदियों का यहा विराजित होना यह सौभाग्य की बात है। नंदीशाला में बने पक्षियों के लिए चुग्गाघर मे चम्पालाल किशोर कुमार चांडक परिवार द्वारा चुग्गा डलवाया गया। नंदीसेवकों द्वारा हरि सब्जियां और गुड़ नंदियों को खिलाया गया। अमावस्या के अवसर पर नन्दीग्रास मासिक योजना तहत भी अलग-अलग भामाशाहों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। निराश्रित गोवंश सेवा समिति द्वारा सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सीताराम पंचारिया, गोपीकिशन तिवाड़ी, पार्षद मदनलाल सियाग, अंकित तोषनीवाल, जेठाराम कुमावत, बजरंगलाल तावनिया, ओमप्रकाश ज्याणी, अशोक सुथार, मोहनलाल सुथार, डॉ राधेश्याम लाहोटी, रवि रंगा, भेरूसिंह राजपुरोहित, लीलाधर राठी, गंगाराम भादू, बजरंग सोनी, छगनलाल कुम्हार मौजूद रहे।

भामाशाह बीरबलराम भाम्भू ने भेंट किए 2 लाख रुपए

इधर खारा गांव निवासी भामाशाह बीरबलराम भाम्भू हाल निवासी नोखा ने रविवार को श्री बांके बिहारी गौशाला संस्था रासीसर को दो लाख रुपए भेंट किये। इस अवसर पर भामाशाह बीरबलराम भाम्भू ने कहा कि गऊदान सबसे बड़ा दान है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page